Hindi language membership
Membership Condtions (Hindi): मैम्बरशिप (सदस्यता) की शर्तें
- लाइब्रेरी की सदस्यता लेने के लिए अपने नाम और वर्तमान पते का प्रमाण दिखाएँ।
- अपने अकाउंट पर वस्तुएँ उधार पर लेने के लिए या इससे सम्बन्धित किसी जानकारी की जांच करने के लिए अपना लाइब्रेरी कार्ड दिखाएँ। यदि आपके पास अपना लाइब्रेरी कार्ड नहीं है, तो आपको औपचारिक पहचान दिखाने की ज़रूरत होगी।
- यदि आप अपना नाम या पता बदलते/बदलती हैं तो हमें बतायें।
- यदि आप वस्तुओं को देरी से वापस करते/करती हैं तो सभी बकाया शुल्क अदा करें।
- अपने कार्ड पर, या किसी ऐसे कार्ड पर उधार पर ली गई किसी वस्तु के गुम होने या उसे नुकसान पहुँचने पर उसे बदलने के लिए भुगतान (रिप्लेसमेंट शुल्क) करें जिसके लिए आप गारंटीकर्ता हों। रिप्लेसमेंट शुल्क में वस्तु की लागत और नॉन रिफंडेबल प्रसंस्करण शुल्क शामिल हैं।
- यदि आपका लाइब्रीए कार्ड गुम या चोरी हो जाता है तो हमें बतायें। गुम हुए लाइब्रेरी कार्ड की जगह नया कार्ड लेने हेतु आपको भुगतान करना होगा।
- आप केवल एक लाइब्रेरी कार्ड रख सकते/सकती हैं।
- आप अपने लाइब्रेरी कार्ड पर उधार पर ली गई सभी वस्तुओं की जिम्मेदारी लेते/लेती हैं (18 साल से कम आयु वाले सदस्यों के लिए यह ज़रूरी है कि माता-पिता/अभिभावक गारंटीकर्ता के रूप में हस्ताक्षर करें)
- आप उधार ली अपनी वस्तुओं को दो बार रिन्यू करा सकते/सकती हैं, बशर्ते कि उन्हें किसी दूसरी लाइब्रेरी द्वारा संरक्षित किया गया हो। आप खुद जाकर, फोन पर या ऑनलाइन तरीके से इन्हें रिन्यू करा सकते/सकती हैं।
- यदि जिन वस्तुओं को आप उधार पर लेना चाहते/चाहती हैं उन्हें आप क्षतिग्रस्त पाते/पाती हैं, तो उन्हें उधार पर लेने से पहले हमें बताएँ।
- सदस्यता की संपूर्ण शर्तों (स्थानीय कानून संख्या 3 से उद्धरण – मोनाश पब्लिक लाइब्रेरी) की एक प्रति के लिए कृपया लाइब्रेरी स्टाफ से अनुरोध करें।
Processing. Please wait ...
Processing. Please wait ...
Last updated: 27 April 2016