Conditions of membership in Punjabi ਮੈਂਬਰਸ਼ਿਪ ਦੀਆਂ ਿਰਤਾਂ

सदस्यता की शतें

  • लायब्रेरी की सदस्यता पाने के ललए अपने नाम और वततमान पते का प्रमाण ददखाएँ। जो आवेदक अपने पते का प्रमाण प्रस्तुत नहीीं करेंगे, वे प्रभारी लायब्रेररयन के ननणतय के आधार पर छूट की पात्रता पा सकते हैं।
  • 16 वर्त से कम उम्र के आवेदकों के ललए, गारींटीकतात के रूप में माता/पपता या सींरक्षक को हस्ताक्षर करना होगा। सदस्यता कार्त पर उधार ली गई सभी वस्तुओीं तथा सदस्य द्वारा देय सभी शुल्कों और प्रभारों के ललए, हस्ताक्षर करने वाले गारींटीकतात उत्तरदायी होंगे।
  • उधार लेने या अपने एकाउींट सींबींधी सूचनाएीं देखने के ललए अपना लायब्रेरी कार्त ददखाएँ। आपके पास आपका लायब्रेरी कार्त न होने की स्स्थनत में, आपको अपने नाम और वततमान पते का प्रमाण ददखाना होगा।
  • अपने नाम या पते में पररवततन होने पर हमें सूचचत करें।
  • आपके कार्त पर उधार ली गई ककसी भी वस्तु के खो जाने या क्षनतग्रस्त हो जाने पर आपको प्रनतस्थापन (रीप्लेसमेंट) शुल्क देना होगा। इस शुल्क में उस वस्तु का मूल्य और प्रक्रमण शुल्क शालमल है जो वापस नहीीं ककया जाएगा।
  • लायब्रेरी कार्त के खो जाने या चोरी हो जाने पर हमें बताएीं। खो चुके लायब्रेरी कार्त के बदले दूसरा कार्त लेने के ललए आपको शुल्क देना होगा।
  • आपको केवल एक लायब्रेरी कार्त लमलेगा।
  • अपने लायब्रेरी कार्त पर उधार ली गई सभी वस्तुओीं के ललए आपको अपनी स्जम्मेदारी स्वीकार करनी होगी।
  • आप उधार ली गई वस्तुओीं का दो बार नवीकरण कर सकते हैं, बशते कक वे वस्तुएीं ककसी अन्य लायब्रेरी सदस्य द्वारा आरक्षक्षत न हों। आप व्यस्ततगत रूप से, फोन द्वारा या ऑनलाइन तरीके से नवीकरण कर सकते हैं।
  • आप जो वस्तु उधार लेना चाहते हैं उसमें कोई भी टूट फूट ददखाई दे तो उसके बारे में हमें पहले ही बता दें।

लायब्रेरी में आपका आचार व्यवहार

  • काउींलसल अपने ग्राहकों और स्टाफ को सुरक्षक्षत एवीं शाींनतप्रद वातावरण उपलब्ध कराने के ललए प्रनतबद्द है।
  • काउींलसल ननम्नललखखत ककस्म के आचार व्यवहार को स्वीकार नहीीं करेगी:
    • असामास्जक व्यवहार; जैसे ककसी को परेशान करना, आक्रामक व्यवहार या अमयातददत भार्ा का प्रयोग
    • इस तरह का आचरण करना स्जससे उपद्रव खड़ा हो, ककसी व्यस्तत को खतरा महसूस हो, या ककसी अन्य व्यस्तत द्वारा लायब्रेरी के उपयोग या लाभ उठाने में बाधा उत्पन्न हो।
    • ऐसा आचरण जो ककसी सींकेत के पवरुद्द हो, या प्रभारी लायब्रेररयन अथवा ककसी भी अचधकृत अचधकारी के वैधाननक ददशाननदेश के प्रनतकूल हो।
    • लायब्रेरी के सींसाधनों का दुरुपयोग, स्जसमें लायब्रेरी की सम्पस्त्त को नष्ट करना या नुकसान पहुींचाना तथा कींप्यूटर और इींटरनेट/वाई फाई के उपयोग की शतों का पालन न करना भी शालमल हैं।
  • लायब्रेरी स्टाफ को यह अचधकार प्राप्त है कक वे अस्वीकायत ककस्म का व्यवहार करने वाले ककसी भी व्यस्तत को, मोनाश लसटी के स्थानीय कानून सीं. 3 के अनुरूप, भवन से चले जाने को कहें।
  • लायब्रेरी के सभी आगींतुकों को काउींलसल, राज्य या सींघीय सरकार के स्वास््य सम्बींधी ननयमों और ददशाननदेशों का पालन करना होगा।
  • जो लोग लगातार अस्वीकायत ककस्म का व्यवहार करेंगे, उन्हें पररस्स्थनतयों और अस्वीकायत व्यवहार की प्रकृनत के आधार पर, लायब्रेरी के कनतपय सींसाधनों तक पहुँच प्राप्त करने या एक ननधातररत अवचध तक लायब्रेरी में प्रवेश करने से मना ककया जा सकता है।
  • 11 वर्त से कम उम्र के बच्चों को ककसी स्जम्मेदार वयस्क व्यस्तत की ननगरानी में रहना होगा।
  • इींटरनेट का उपयोग करने वाले व्यस्ततयों को कींप्यूटर और इींटरनेट/वाई फाई के उपयोग की शतों का पालन करना होगा।

निजता/गोपिीयता

काउींलसल द्वारा आपकी व्यस्ततगत जानकाररयों का उपयोग केवल लायब्रेरी सेवाओीं को सुगम बनाने के उ��ेश्य से ककया जाएगा। आपकी सहमनत के बबना आपकी व्यस्ततगत सूचनाएीं ककसी भी बाहरी पक्ष के सामने प्रकट नहीीं की जाएींगी, बशते कक ऐसा करना कानून द्वारा वाींनछत या अचधकृत अथवा निजता एवं डेटा संरक्षण अधिनियम 2014 के अनुरूप न हो। व्यस्ततगत सूचनाओीं के सींरक्षण के ललए काउींलसल ने नीनतयाीं एवीं प्रकक्रयाएीं ननधातररत की हैं जो काउींलसल की वेबसाइट www.monash.vic.gov.au/legal/privacy पर उपलब्ध है।

कंप्यूटर और इंटरिेट/वाई--फाई के उपयोग की शतें

  •  जो कींप्यूटर उपयोगकतात लायब्रेरी के वैध सदस्य हैं उन्हें स्वयीं अपने कार्त नींबर के जररये कींप्यूटर में लॉग--ऑन करना होगा। पवतटोररया में आने वाले आगींतुक अपनी पहचान ददखाकर कींप्यूटर ऍतसेस के ललए ’पवस्जटसत पास’ प्राप्त कर सकते हैं।
  • 16 वर्त से कम उम्र के उपयोगकतातओीं के गारींटीकतात के रूप में माता/पपता या सींरक्षक को अपना नाम दर्त करना होगा। अपने बच्चे द्वारा लायब्रेरी के इींटरनेट एवीं टेतनोलॉजी सींबींधी सींसाधनों के ऍतसेस की ननगरानी की पूरी स्जम्मेदारी माता/पपता या सींरक्षक की होगी।
  • एक समय में दो से अचधक व्यस्तत लायब्रेरी के कींप्यूटर का उपयोग नहीीं कर सकते।
  • अपनी बुककींग--अवचध के दौरान, सामचग्रयों तक पहुँच हालसल करने, उनके सींप्रेर्ण, प्रदशतन, पप्रींदटींग और भींर्ारण सदहत इींटरनेट की समस्त सींकक्रया के ललए उपयोगकतात उत्तरदायी होंगे।
  • उपयोगकतातओीं को सभी प्राींतीय एवीं सींघीय कानूनों तथा स्थानीय कानून सीं. 3 का अनुपालन करना होगा।
  • जानबूझ कर ऐसी सामग्री को र्ाउनलोर् करना/या देखना स्पष्ट रूप से मना है स्जसमें आपस्त्तजनक समझी जाने वाली या गैर--कानूनी पवर्यवस्तु ननदहत है। इींटरनेट के अस्वीकायत उपयोग में ननम्नाींककत बातें शालमल हैं, लेककन वे यहीीं तक सीलमत नहीीं हैं:
    •  लायब्रेरी के स्वालमत्व वाले ककसी भी उपकरण, सॉफ्टवेयर या र्ेटा को नष्ट या क्षनतग्रस्त करना।
    • चचत्रों सदहत, ऐसी सामचग्रयों को देखना जो आम तौर पर प्रकट रूप से कामुक (सेतसुअल) मानी जाती हों।
    • जानबूझ कर अनचधकृत रूप से स्वत्वाचधकार (कॉपीराइट) द्वारा सींरक्षक्षत सामग्री की प्रनतललपप बनाना या लायसेंस सहमनतयों अथवा अन्य अनुबींधों का उल्लींघन।
    • ककसी भी कींप्यूटर नेटवकत की लसस्टम सेतयोररटी का अनतक्रमण या उल्लींघन का प्रयास।
    • ऐसे व्यस्ततयों या ननकायों की ननजता/गोपनीयता का उल्लींघन जो सूचना सींसाधनों के सजतक, सींलेखक, उपयोगकतात या पवर्याधीन व्यस्तत हैं।
    • इलेतरॉननक सींचारों पर अनचधकृत रूप से नजर रखना
    • ईमेल सेवाओीं का अनुचचत उपयोग, जैसे स्पैलमींग (अवाींछनीय ईमेल भेजना)।
    • मोनाश काउींलसल की ’उत्तरदायी द्यूतक्रीड़ा कायतनीनत’ ( ररस्पॉस्न्सबल गैम्बललींग स्रेटजी) के अनुसार जुआ खेलने सींबींधी साइटें।
  • कनतपय प्रकक्रयाओीं ), फाइल टाइपों और र्ाउनलोर् साइजों तक ऍतसेस को पररसीलमत करने का अचधकार लायब्रेरी के पास सींरक्षक्षत है।
  • कींप्यूटर के उपयोगकतात पप्रींदटींग दर के अनुसार समस्त पप्रींदटींग व्ययों के ललए स्जम्मेदार होंगे।
  • इन शतों का अनुपालन न करने पर कींप्यूटर और इींटरनेट सुपवधाओीं को रोक ददया जाएगा।
  • लायब्रेरी के इींटरनेट सींसाधनों के उपयोग से जुड़े गैर--कानूनी कायत स्थानीय, प्राींतीय या सींघीय प्राचधकाररयों द्वारा भी अलभयोजन के अधीन हो सकते हैं।
  • लायब्रेरी स्टाफ के पववेकाचधकार के अनुसार, लायब्रेरी के पास सत्र को समाप्त करने का अचधकार सींरक्षक्षत है।
  • अपने कींप्यूटर नेटवकों के माध्यम से सींचाररत सभी आदान--प्रदान पर ननगरानी रखने का अचधकार मोनाश काउींलसल के पास सींरक्षक्षत है।